MOTOROLA G54 REVIEW In Hindi - 6000mah की बेटरी और 12GB रेम वाला एक बेहतरीन फ़ोन लेकिन कीमत बस इतनी

Motorola G54 Review in Hindi - इस साल बहुत चर्चा में रहे सभी बजेट फ्रेंडली स्मार्टफ़ोन की कक्षा में Motorola का G54 सबसे ऊपर आता है। अगर आप भी इस साल कम बजेट के चलते नया फ़ोन खरीदने से वंचित रह गए है तो Motorola G54 आपके लिए एक बहेतर विकल्प सिद्ध हो सकता है। क्योकि यह फ़ोन कम कीमत अच्छे फीचर के साथ आनेवाला फ़ोन है और साथ ही साथ इस साल के अंत में चलने वाले year end sale में यह फ़ोन आपको एक अच्छे डिस्काउंट के साथ मिल जायेगा।

    Motorola G54 5G Review


    Motorola G54 New Year Offer

    Motorola का इस साल का यह बहु चर्चित मोबाइल फ़ोन जब लांच हुआ था तब यह सभी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर 15999 की कीमत पर मिल रहा था लेकिन इस साल के अंत में चलने वाले Year End Sale में इस फ़ोन की कीमत अब 13999 हो गई है। इतना ही नहीं अगर आप ONECARD Credit Card के धारक है तो Fipkart आपको यह ऑफर दे रहा है की आप इसकी मौजूदा कीमत पर भी 750 रुपये कम दाम दे के इसे खरीद सकते है जिसके चलते इसकी कीमत आखिर में 13249 हो जाती है। 20000 से भी कम कीमत में मिलने वाला Motorola का यह स्मार्टफ़ोन इस साल हुए 10वे एक्ज़िबिट अवार्ड में भी आपना नाम दर्ज करवा चूका है। तो चलिए आइये जान लेते है इस स्मार्ट मोबाइल फ़ोन के कुछ मुख्य फीचर के बारे में -

    Motorola G54 5G Camera



    Motorola G54 5G Camera Setup

    Motorola G54 5G के केमेरा सेटअप की बात करे तो इसमे ड्यूल केमेरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है जो वाइड एंगल के साथ साथ 8x ज़ूम प्रदान करता है जब की इसका दूसरा केमेरा 8MP का है जो अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ आता है। इस फ़ोन से आप बड़ी आसानी से 30fps पर full HD विडियो रिकॉर्डिंग का लुफ्त उठा सकते है। अब इस फ़ोन के फ्रंट केमेरा के विषय में जान लेते है, इस फ़ोन का फ्रंट सेल्फी केमेरा 16MP वाइड एंगल कमरा है। इसके फ्रंट कैमरे से भी आप 30fps पर full HD में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

    Motorola G54 Display

    Motorola G54 5G Display

    Motorola के इस बजेट फ्रेंडली फ़ोन के डिस्प्ले के बारे में बात की जाये तो यह अपने सेगमेंट में काफी अच्छी डिस्प्ले के साथ आता है। इस फ़ोन में आपको 6.5 इंच की एक IPS LCD डिस्प्ले मिल जाएगी। इस डिस्प्ले का स्क्रीन रेसोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल का है जो की इस प्राइस सेगमेंट के हिसाब से काफी अच्छा है। इस फ़ोन की पिक्सल डेंसिटी 405 PPI है और यह 120HZ के रिफ्रेश रेट के साथ उपलब्ध है जो फ़ोन को स्मूथ चलाने में काफी मदद करता है। इतना ही नहीं यह डिस्प्ले बेज़ल लेस है और इसमे दिया हुआ केमेरा पंच होल डिस्प्ले इस फ़ोन को और भी अधिक ख़ूबसूरत बनता है।

    Motorola G54 5G Battery & Charger



    Motorola G54 5G Battery & Charger

    Motorola G54 5G एक अच्छी बेटरी लाइफ के साथ आता है। Motorola ने इस फ़ोन के परफॉरमेंस और यूसेज को ध्यान में रखते हुए 6000mah की बेटरी दी गई है। इतना ही नहीं इसमे आपको टर्बो चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाता है जो की एक अनुमान से इस फ़ोन को 0% से 100% तक केवल 21 मिनट में चार्ज कर देता है। इस फ़ोन में आपको USB Type C देखने को मिल जायेगा। फुल चार्ज होने पर आप इस फ़ोन को 10 से 11 घंटो तक बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।

    Mediatek Dimensity 7020


    Motorola G54 5G Processor

    Motorola G54 5G के प्रोसेसर के विषय में बात करे तो इस प्राइस रेंज के हिसाब से काफी अच्छी परफॉरमेंस देने वाला है। Motorola ने अपने इस बजेट फ्रेंडली फ़ोन में Mediatek का Dimensity 7020 यूज़ किया हुआ है जो की 6nm चिपसेट पर बेज है। यह प्रोसेसर अच्छे Wifi कनेक्टिविटी के साथ साथ आची गेमिंग स्पीड भी प्रदान करता है। यह प्रोसेसर 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने में सक्षम है।

    Motorola G54 5G Specification

    Motorola G54 5G का फुल स्पेसीफिकेशन कुछ इस प्रकार है। यह विवरण हमने Motorola G54 5G के 8GB वैरिएंट को ध्यान में रखते हुए दिया गया है -

    FeaturesSpecifications
    Model NameMoto G54 5G
    RAM8 GB
    Internal Storage128 GB
    GPU/CPU ProcessorMediaTek Dimensity 7020, Octa core (2.2 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core)
    Display Screen6.5 inches IPS LCD Display Screen, Pixel Size 1080×2400, Pixel Density (405 PPI) & 120 Hz Refresh Rate, Bezel-less With Punch-Hole Display
    Screen Brightness560 Nits
    Rear Camera50 MP Wide Angle Primary Camera 8x Digital Zoom Support, 8 MP Ultra-Wide Angle Camera, Full HD 30fps Video Recording Supported
    Front Camera16 MP Wide Angle Camera, Full HD 30 fps Video Recording Supported
    FlashlightLED
    Battery6000 mAh
    Charger30W Turbo Charging Support With USB Type-C Port
    SIM CardDual
    Supported Network5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G
    Fingerprint LockAvailable
    Face LockAvailable
    Colour OptionRefreshing Mint Green, Serene Pearl Blue & Midnight Blue

    Motorola G54 5G Video Review



    (Credit - Trakin Tech)

    Motorola G54 5G Competitor

    Motorola G54 5G का मुकाबला भारतीय बाज़ार में Samsung Galaxy M34, Redmi 12 5G और Realme 11x 5G जैसे स्मार्ट फ़ोन के साथ है। यह सभी स्मार्टफ़ोन Motorola G54 5G की प्राइस रेंज के आसपास ही बिक रहे है।

    Conclusion

    Motorola G54 5G स्मार्टफ़ोन 20000 के अन्दर मिलाने वाला एक बहेतरीन स्मार्टफ़ोन है। अगर आप इस खरीद ने का मन बना रहे है तो निचे दिए गए लिंक से आप उसकी और जानकारी amazon की वेब साईट से प्राप्त कर सकते है। 

    CHECK OUT

    Flipkart - CHECK LATEST PRICE


    Motorola G54 5G FAQ

    1. क्या Motorola G54 5G में वायरलेस चार्जिंग उपलब्ध है? (Does the Moto G 5G 2023 have wireless charging?)
    - नहीं, Motorola G54 5G वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता है। 

    2. क्या Motorola G54 5G वाटरप्रूफ है? (Is Motorola G54 5G waterproof?)
    - नहीं, Motorola G54 5G IP52 की रेटिंग के साथ आता है जो की वाटरप्रूफ की श्रेणी में नहीं गिना जाता।

    3. क्या Motorola G54 5G में फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है? (Does the moto 5G have fast charging?)
    - जी हां, Motorola G54 5G में फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

    ४. क्या Motorola G54 5G में expandable memory उपलब्ध है? (Does Moto G 5G have expandable storage?)
    - जी हां, Motorola G54 5G में आपको 1TB expandable memory मिल जाएगी।

    5. क्या Motorola G54 5G में ऑडियो जेक उपलब्ध है? (Does Moto G 5G have audio jack?)
    - जी हां, Motorola G54 5G में ऑडियो जेक उपलब्ध है।




    Tags

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.