Vivo X Fold 3 Release Date: हाल भारतीय मोबाइल बाजार मे फोल्डिंग फ़ोन की मांग ने ज़ोर पकड़ा हुआ हैँ । इसी वजह से अभी सभी मोबाइल कम्पनिया अपने फोल्डिंग फ़ोन को बारी बारी भारतीय बाजार मे उतार रही हैँ । सबसे पहले सैमसंग ने फोल्डिंग फ़ोन की शुरुआत भारतीय बाजार मे अपनी फोल्डिंग फ़ोन सीरीज (Z सीरीज) से की थी। अभी Vivo भी अपनी फोल्डिंग फ़ोन सीरीज (X Series) को लॉन्च कर चूका हैँ और इसी सीरीज का अगला फ़ोन Vivo X Fold 3 जल्द ही भारतीय बाजार मे उतर ने वाला हैं । लॉन्च होने से पहले ही उस फ़ोन की कुछ तस्वीरें और स्पेसीफीकेशन लिक हो गए हैँ जिसकी पूरी जानकरी आपको इस लेख मे जानने को मिलेगी।
Vivo X Fold 3 Release Date
Vivo X Fold 3 भारतीय बाजार मे कब लॉन्च होगा उसकी पुष्टि अभी तक पक्के तौर पर नहीँ हुई हैँ लेकिन मीडिया मे यह खबर फैली हुई हैँ की यह फ़ोन आने वाले साल 2024 के पहले महीने मे भारतीय बाज़ार मे उतारा जा सकता हैँ। आइये इसके कुछ फीचर्स के बारे मे जान लेते हैँ -
Vivo X Fold 3 Camera
Vivo X Fold 3 का कैमरा सेटअप बहोत ही बढ़िया होगा। इस फ़ोन मे 50MP + 12MP + 12MP यु ट्रिपल प्राइमरी केमेरा सेटअप देखने को मिल सकता हैँ। इसके अलवा आपको इसमे OIS का सपोर्ट भी मिल जायेगा जिसकी मदद से आप हर कंडीशन मे बहेतरीन फोटो खिंच सकते हैँ। साथ ही साथ इसमे आपको फ़्लैश लाइट देखने को मिल जाएगी। इसके प्राइमरी केमेरा सेटअप के साथ आप 30fps पर 4K विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते हैँ। वही आपको आगे की ओर 16MP + 16MP का सेल्फी केमेरा देखने को मिल जायेगा इसमे सेंसर ओर लेंस आपको Sony IMX866 का मिलेगा।
Vivo X Fold 3 Display
Vivo X Fold 3 की डिस्प्ले बहोत ही शानदार होने वाली हैँ। Vivo ने इस फोन मे 8.2 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन साइज 1916 x 2160 पिक्सल होगा। उसीके साथ उसकी पिक्सल डेंसिटी 360ppi होंगी, यह एक ड्यूल फोल्डबल स्क्रीन होंगी। अगर हम इसकी डिस्प्लै ब्राइटनेस की बात करें तो वो 1800nits की होंगी और 144Hz रिफ्रेशरेट के साथ यह फ़ोन काफी स्मूथ फंक्शनिंग देगा। इतना ही नहीँ यह फ़ोन पंच हॉल डिस्प्ले के साथ लंच होने वाला हैँ।
Vivo X Fold 3 Processor
Vivo X Fold 3 मे आपको Quacomm का लेटेस्ट प्रोसेसर Sanpdragon 8 Gen 3 देखने को मिल सकता हैँ। यह प्रोसेसर फ्लैगशिप फोन की श्रेणी मे सबसे बहेतरीन मना गया हैँ। जिसका परफॉरमेंस अप्रतिम हैँ। इस प्रोसेसर के साथ आप हाई एन्ड गेमिंग का लुफ्त उठा सकते हैँ यहाँ आपको फ़ोन मे हिटिंग ओर हैंग की समस्या का सामना नहीँ करना पड़ेगा। यह प्रोसेसर हाई स्पीड 5G नेटवर्क को भी अच्छे से सपोर्ट करता हैँ।
Vivo X Fold 3 Battery & Charger
Vivo X Fold 3 मे आपको बैटरी भी अच्छी क्षमाता वाली मिल जाएगी। कहा जा रहा हैँ की इस फ़ोन मे आपको 4800mah की लीथिएम बैटरी मिल सकती हैँ जो 120W के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती हैँ। इस फ़ोन मे आपको USB Type C का सपोर्ट मिल जायेगा। यही नहीँ यह फ़ोन 50W तक वायरलेस चार्जिंग ओर 10W तक का रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता हैँ। यह फ़ोन 0% से 100% केवल 25 से 35 मिनट मे ही चार्ज हो जाता हैँ ओर ये एक बार चार्ज करने पर 7 से 8 घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान करता हैँ।
Vivo X Fold 3 Competitors
Vivo X Fold 3 भारतीय बाजार मे लॉन्च होते ही उसकी तुलना Samsung Galaxy Z Fold 4 5G, Xiaomi Mix Fold 2 5G ओर OPPO Find X5 Pro 5G के साथ की जाएगी। इन तीनो स्मार्ट फ़ोन के फीचर्स ओर प्राइस Vivo X Fold 3 के आस पास ही मानी जाती हैँ।
Vivo X Fold 3 Specification
Category | Specifications |
---|---|
Display | 8.2-inch LTPO AMOLED, 1916 x 2160 pixels, 360 ppi |
Foldable, Dual Display, HDR10+, 1800 nits (peak) | |
144Hz Refresh Rate, 240Hz Touch Sampling Rate | |
Punch Hole Display | |
Camera | Triple Rear: 50MP + 12MP + 12MP (OIS, 4K@30fps) |
Dual Front: 16MP + 16MP (Sony IMX866) | |
Flashlight | LED |
Technical | Snapdragon 8 Gen 3, 3.3GHz Octa Core, 12GB RAM |
256GB Inbuilt Memory | |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE |
Bluetooth v5.3, WiFi, NFC | |
USB-C v2.0 | |
Battery & Charger | 4800mAh Battery, 120W Fast Charging, 50W Wireless Charging, 10W Reverse Charging |
Vivo X Fold 3 Price In India
Vivo X Fold 3 को भारतीय बाजार मे 2024 को जनवरी महीने मे लॉन्च किया जा सकता हैँ। इसकी कीमत को लेकर बहोत सी धारनाये अभी से व्याप्त होने लगी हैँ। अगर हम Vivo X Fold 2 की बात करें तो उसे भारतीय बाजार मे 107000 की कीमत मे लॉन्च किया गया था। जिसके मुताबिक Vivo X Fold 3 की कीमत तक़रीबन 114990 ताकि आँकी जा सकती हैँ।
(Credit - TechScanning)
Conclusion
Vivo X Fold 3, Vivo की फोल्डड फ़ोन सीरीज का तीसरा फ़ोन हैँ। जो की आज जनरेशन की मांग को पूरा करने मे सक्षम हैँ। यह फ़ोन फोल्डड फ़ोन की श्रुखला मे एक नया आयाम सर करेगा।
दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे आपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जरूर शेर करें ओर हमें कमेंट सेक्शन मे अपनी राय जरूर बताये।
Vivo X Fold 3 5G FAQ
1. What is the price of Vivo X Fold 3?
- Vivo X Fold 3 की कीमत तक़रीबन 114990 आँकी गई हैँ।
2. Does Vivo X Fold 3 support wireless charging?
- ज़ी हां, Vivo X Fold 3 50W तक की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता हैँ।