Samsung Galaxy A25 5G NEW YEAR OFFER: सैमसंग के इस दमदार फ़ोन पर मिल रही है भारी छूट मिल रहा है 3000 तक का डिस्काउंट जाने इस ऑफर के बारे में

Samsung Galaxy A25 5G New Year Offer - Samsung Galaxy A25 5G और Samsung Galaxy A15 5G इन फोनो A सीरीज के फ़ोन को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया था। काफी कम समय में इन दोनों फ़ोन ने ग्राहकों को के बीच अपनी लोकप्रियता बढ़ाई है। सैमसंग वैसे भी भारतीय मोबाइल बाजार में एक जाना माना नाम है। सैमसंग मोबाइल के आसन यूजर इंटरफेस और उसकी ब्रांड वैल्यू के चलते हर सैमसंग फोन को लेना ज्यादा पसंद करता है। हाल चल रहे End Of The Year Sale सैमसंग के Samsung Galaxy A25 5G और Samsung Galaxy A15 5G स्मार्टफोन की कीमत पर भारी छूट देखने को मिल रही है। इन दोनों ही फ़ोन पर आप 3000 तक का डिस्काउंट बड़ी आसानी से पा सकते है। अगर आप भी सैमसंग मोबाइल फोन में रुचि रखते है तो इस लेख में अंत तक बने रहे यहाँ हम Samsung Galaxy A25 5G के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे -

    Samsung Galaxy A25 5G NEW YEAR OFFER


    Samsung Galaxy A25 New Year Offer

    Samsung Galaxy A25 पर चल रहे इस ऑफर के विषय मे बात करे तो, फिलहाल यह ऑफर सैमसंग की ऑफिसियल वेबसाइट पर ही उपलब्ध है। अभी Samsang Galaxy A25 5G की कीमत ₹28499 है अगर हम इस डिस्काउंट ऑफर को इसमें जोड़ दे तो यह फ़ोन आपको केवल ₹25499 का पड़ेगा यानी इस फ़ोन आपको ₹3000 तक का डिस्काउंट प्राप्त होगा। चलिये आपने इस फ़ोन पर चल रहे ऑफर के विषय मे तो जान लिया अब इसके कुछ खास फीचर के विषय मे भी जानकारी दे देते है।

    Samsung Galaxy A25 New Year Offer


    Samsung Galaxy A25 5G Specification

    Samsung Galaxy A25 5G के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करे तो यह फ़ोन Android v14 के साथ लोंच हुआ है। इस फ़ोन के मुख्य फीचर के बारे में आपको बताये तो यह फ़ोन Samsung Exynos 1280 प्रोसेसर के साथ आता है साथ ही साथ इसमे 50MP का वाइड एंगल प्राइमरी केमेरा भी दिया गया है इसके बाकि फीचर को निचे दिए गए टेबल में दर्शाया गया है -

    SpecificationDetails
    ProcessorSamsung Exynos 1280 Octa core (2.4 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core)
    RAM8 GB
    Internal Storage128 GB
    Display6.5 inches (16.51 cm); Super AMOLED
    Resolution1080×2340 Px (396 PPI)
    Refresh Rate120 Hz
    DesignBezel-less With Notch
    Rear CameraTriple Camera Setup
    Main Camera50 MP (upto 10x Digital Zoom) Wide Angle Primary Camera
    Ultra-Wide Camera8 MP Ultra-Wide Angle Camera
    Macro Camera2 MP Macro Camera
    Video Recording (Rear)4K @30fps
    Front Camera13 MP Wide Angle Lens
    Front Video RecordingFull HD @30 fps
    Battery Capacity5000 mAh
    Fast Charging25W Fast Charging; USB Type-C Port
    SIMSIM1: Nano, SIM2: Nano (Hybrid)
    5G SupportSupported in India
    Expandable StorageExpandable Upto 1 TB
    Operating SystemAndroid v14

    Samsung Galaxy A25 5G Display

    Samsung Galaxy A25 5G की डिस्प्ले के बारे में बात करे तो यह 6.5 इंच की SUPER AMOLED डिस्प्ले है। सैमसंग फ़ोन की डिस्प्ले की क़्वालिटी हमेशा से ही बेहतरीन रही हैं।  अगर हम इस फ़ोन के स्क्रीन रेसोल्यूशन की बात करे तो इसका साइज 1080 x 2340 पिक्सल का है साथ ही साथ इस फोन की पिक्सल डेंसिटी 396ppi और स्क्रीन रिफ्रेशरेट आपको 120Hz तक का देखने को मिल जाएगा। 120Hz रिफ्रेशरेट आपके फ़ोन को काफी स्मूथ चलाने में सहायक बनाता है। इसीके साथ इस फ़ोन की डिस्प्ले Bezel-less है और इसमें फ्रंट केमेरा को Notch में शामिल किया गया है। आइये अब इसके केमेरा के विषय मे जानकारी  प्राप्त कर लेते है।

    Samsung Galaxy A25 5G Display


    Samsung Galaxy A25 5G Camera

    Samsung Galaxy A25 5G की केमेरा क्वालिटी भी दमदार है। इस फ़ोन में आपको ट्रिपल केमेरा सेटअप देखने को मिल जाएगा। इस फोन का प्राइमरी केमेरा 50MP वाइड ऐंगल देखने को मिल जाएगा जिससे आप 10x डिजिटल ज़ूम के साथ पिक्चर ले पाएंगे। इस फ़ोन में आपको एक 8MP अल्ट्रा वाइड केमेरा और 2MP मेक्रो केमेरा भी मिल जाएगा। इस फ़ोन से आप 30fps पर 4k रेसोल्यूशन के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। इस फ़ोन में आपको OIS का सपोर्ट भी मिल जाता है। इस फ़ोन के फ्रंट सेल्फी केमेरा की बात करे तो इस फ़ोन में आपको 16MP का एक वाइड ऐंगल केमेरा देखने को मिल जाएगा। जिससे आप अच्छी सेल्फी खींच सकते है साथ ही साथ आप इस फोन के फ्रंट केमेरे से 30fps पर FULL HD रेसोल्यूशन के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग का आंनद उठा सकते है। 

    Samsung Galaxy A25 5G Camera


    Samsung Galaxy A25 5G Processor

    Samsung Galaxy A25 5G के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें सैमसंग ने अपना खुद का Samsung Exynos 1280 प्रोसेसर दिया है। यह प्रोसेसर 5nm Euv प्रकिया पर बनाया हुआ है। इस प्रोसेसर में ग्राफिक्स को संभालने के लिए, यह ARM माली-G68 द्वारा संचालित है। यह प्रोसेसर 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

    Samsung Galaxy A25 5G Processor


    Samsung Galaxy A25 5G Battery & Charger

    Samsung Galaxy A25 5G की बैटरी लाइफ काफी बढ़िया दी गई है। इस फ़ोन में आपको 5000mah की बड़ी बैटरी मिल जाएगी जोकि काफी बड़ी है जिसकी मदद से आप कम चार्ज में काफी देर तक इस फोन का यूज़ कर पाएंगे। इतना ही नही यह फ़ोन 25w फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है जो USB Type C के साथ आपको मिल जाएगा। इस फ़ोन को 0% से 100% तक चार्ज होने में तकरीबन 35 मिनट तक का वक्त लग सकता है। एक बार फुल चार्ज होने पर इसकी बैटरी पूरे 7 से 8 घंटे तक चल जाती है जो कि काफी अच्छी बात है।

    Samsung Galaxy A25 5G Battery & Charger


    Samsung Galaxy A25 Launch Date in India

    Samsung Galaxy A25 को भारतीय बाजार में इसी साल 27 डिसम्बर को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉन्च कर दिया था। माना जा रहा है कि यह फ़ोन आपने वाले जनवरी महीने में फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर भी उपलब्ध हो जाएगा। अभी फिलहाल यह फ़ोन केवल सैमसंग की ऑफिसियल वेबसाइट पर ही उपलब्ध है आप वँहा जाके इसे खरीद सकते है।

    Samsang Galaxy A25 5G Price in India

    Samsung Galaxy A25 5G को भारतीय बाजार में कुल दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जो कुछ इस प्रकार है -
    • Samsung Galaxy A25 5G 8GB रेम और 128GB इंटरनल स्टोरेज जिसकी कीमत ₹26999 सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिखाई दे रही हैI
    • Samsung Galaxy A25 5G 8Gb रेम और 256Gb इंटरनल स्टोरेज जिसकी कीमत सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ₹29999 दिखाई जा रही है।

    Samsung Galaxy A25 5G Competitor

    Samsung Galaxy A25 5G के कॉम्पिटिटर के विषय मे बात करे तो इस फोन का सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में Oneplus Nord CE 3 Lite के साथ होगा। यह फोन भी फ़ीचर और कीमत की तुलना में Samsung Galaxy A25 5G के समकक्ष ही है। इस फ़ोन को भी 2023 में ही लॉन्च किया गया था।

    (Credit - Gadget24)

    Conclusion

    Samsung Galaxy A25 5G अपने सेगमेंट एक बहेतरीन फ़ोन है अगर आप सैमसंग फ़ोन के प्रसंशक है तो यह फ़ोन आपकी अपेक्षाओं पर पूर्णरूप से खरा उतरेगा। अगर आपको इस लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जरूर शेयर करे और इसी तरह आपका का सपोर्ट हमारी वेबसाइट को देते रहे।

    Samsung Galaxy A25 5G FAQ

    1. What is the price of Samsung A25 5G?
    - Samsung Galaxy A25 5G को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत कुछ इस प्रकार है - (1) Samsung Galaxy A25 5G 8GB 128GB की कीमत ₹26999 और (2) Samsung Galaxy A25 5G 8GB 256GB की कीमत ₹29999 है।

    2. What is the Battery Capacity of Samsung Galaxy A25?
    - Samsung Galaxy A25 में बैटरी आपको 5000mah की दी जाएगी जो कि फुल चार्ज होने पर आपको 7 से 8 घंटे तक का बैटरी बैकअप प्रदान करती है।


    Tags

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.