Vivo V30 Lite 5G Launch: 12GB रेम और 50MP सेल्फी केमेरा के जैसे दमदार फ़ीचर पढ़े पूरी जानकारी

Vivo V30 Lite 5G Launch - वीवो ब्रांड मोबाइल इंडस्ट्री में एक विश्वसनीय नाम माना जाता है। हाल ही में Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo V30 5G लॉन्च किया है। Vivo  के इस फ़ोन में दिए जा रहे यह फ़ीचर आपका ध्यान जरूर आकर्षित करेंगे। Vivo हमेशा से ही एक केमेरा फ़ोन ब्रांड के रूप में भारत मे उभर कर आया हुआ है और इस फ़ोन की मुख्य हाई लाइट भी इस फ़ोन का केमेरा ही है। Vivo V30 Lite 5G फ़ोन में आपको 50MP का सेल्फी केमेरा दिया जा रहा है साथ ही साथ इस फ़ोन में आपको 64MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल केमेरा सेटअप भी दिया जा रहा है। आइये अब इस फ़ोन के अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते है।

    Vivo V30 Lite 5G Launch


    Vivo V30 Lite 5G Launch

    Vivo V30 Lite 5G स्मार्टफोन हाल ही में मेक्सिको में लॉन्च किया गया है। यह फोन इसीके अगले वेरिएंट Vivo V29  5G का एक अपग्रेडेड विर्सजन है।   अभी इस फ़ोन के भारतीय बाजार में आने के विषय मे कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं कि गई है। आइये जानते है इस फ़ोन के डिस्प्ले के बारे में

    Vivo V30 Lite 5G Launch

    Vivo V30 Lite 5G Specifications

    Vivo V30 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन के बारे बात करे तो यह फ़ोन Android V13 के साथ लोंच किया गया है। अगर आप Vivo फ़ोन में रूचि रखते है और इस फ़ोन को लेने का मन बना चुके है तो रुकिए सबसे पहेले इस फ़ोन के फीचर्स के बारे में विस्तार से जान ले जो की निचे दिए गए है -

    FeatureSpecification
    ProcessorQualcomm Snapdragon 695 Octa core (2.2 GHz, Dual Core + 1.8 GHz, Hexa Core)
    RAM12 GB
    Internal Storage256 GB
    Display6.67 inches (16.94 cm); AMOLED
    Resolution1080×2400 px (395 PPI)
    Refresh Rate120 Hz
    Display TypeBezel-less With Punch-Hole Display
    Rear CameraDual Camera Setup
    Main Camera64 MP Wide Angle Primary Camera
    Secondary Camera8 MP Ultra-Wide Angle Camera
    FlashLED Flash + Aura Light
    Front Camera50 MP
    Battery Capacity4800 mAh
    Charging44W Flash Charging; USB Type-C Port
    SIMNano
    5G SupportSupported in India
    Storage ExpansionNon-Expandable
    ResistanceDust Resistant, Water Resistant

    Vivo V30 Lite 5G Display

    Vivo V30 Lite 5G की डिस्प्ले बहोत ही शानदार है। इस फ़ोन में आपको 6.67 इंच की full HD+ डिस्प्ले मिल जाएगी जिसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल होगा। यह फोन 394ppi की पिक्सल डेंसिटी के साथ आएगा। इस फ़ोन में मिल रहा 120hz का रिफ्रेशरेट आपके फ़ोन की स्मूथ फंक्शनिंग में अच्छा कारगर साबित होगा। इस फ़ोन की पिक ब्राइटनेस 1150 nits बताई जा रही है जोकि काफी सही है।

    Vivo V30 Lite 5G Display


    Vivo V30 Lite 5G Camera

    Vivo V30 Lite 5G के केमेरा के विषय मे हमने आपको पहले ही बता दिया है फिर भी इसे विस्तार में जान लेते है। Vivo V30 Lite 5G में आपको 64MP का वाइड एंगल प्राइमरी केमेरा सेटअप मिल जाएगा जिसके साथ आपको 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल केमेरा और 2MP का  मेक्रो केमेरा मिल जाएगा जो हर लाइट कंडीशन में बहेतर फ़ोटो निकल में सक्षम साबित होगा। साथ ही साथ आप इस फोन से 30 एफसी पर 4K रेजोल्यूशन में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इतना ही नहीं यह फोन 50MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ है जो की बेहतरीन सेल्फी लेने में सक्षम है। इस फोन के फ्रंट कैमरे से भी आप फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इसकी डिस्प्ले में दिया गया पंच होल केमेरा इसे और आकर्षित बनाता है। इस फोन में आपको OIS का भी सपोर्ट मिल जाएगा जिसकी मदद से आप स्टेबल वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। आइये अब इस फोन के प्रोसेसर के विषय में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।

    Vivo V30 Lite 5G Camera


    Vivo V30 Lite 5G Processor

    Vivo V30 Lite 5G के प्रोसेसर की बात करे तो इसमे Qualcomm का Snapdragon 695 Soc यूज हुआ है जो कि 6nm फैब्रिकेशन के साथ परफॉर्म करता है। साथ ही साथ इस फोन में ग्राफ़िक के लिये Adreno 695 GPU यूज़ किया गया है। यह फोन 12GB LPDDR4X रेम के साथ लॉन्च किया गया है। यह प्रोसेसर एक फ्लैगशिप प्रोसेसर है जो इस फ़ोन को अच्छी पावर के साथ स्मूथ फंक्शनिंग भी काफी मदद करता है। यह फोन 5G कोंनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

    Snapdragon 695


    Vivo V30 Lite 5G OS & UI

    Vivo V30 Lite 5G के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो यह फोन Android 13 के साथ लॉन्च हुआ है। साथ ही साथ आपको बता दे कि यह फोन Funtouch OS UI के साथ आपको देखने को मिल जाएगा।

    Vivo V30 Lite 5G Battery & Charger


    Vivo V30 Lite 5G Battery & Charger

    Vivo V30 Lite 5G की बैटरी के बारे में बात करे तो इस फोन में आपको 4800mah की बैटरी देखने को मिलेगी। साथ ही साथ यह फ़ोन 44w फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है जो आपके फोन को 0% से 100% तक मात्र 28 मिनेट में चार्ज करने में सक्षम है। एक बार फुल चार्ज हो जाने पर यह फोन 7 से 8 घंटे तक का बैटरी बैकअप प्रदान करता है। इस फोन में आपको USB Type C का सपोर्ट दिया गया है।

    Vivo V30 Lite 5G Other Features

    Vivo V30 Lite 5G के अन्य फ़ीचर के विषय में बात करे तो यह फोन आपको 256GB स्टोरेज के साथ मिल जाएगा। साथ ही साथ यह फोन UFS 2.2 स्टोरेज को सपोर्ट करता है। इस फोन में आपको एक्सपेंडेबल मेमोरी का सपोर्ट नही प्राप्त होगा। इस फोन में आपको इन बिल्ट फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाएगा।

    Vivo V30 Lite 5G Competitor

    Vivo V30 Lite 5G फिलहाल भारतीय बाजार में अभी लॉन्च नही हुआ है लेकिन यह संभावना है कि यह फोन जून 2024 तक भारतीय बाजार में बिक्री के लिए दिखाई देगा। उस वक्त इस फोन का सीधा मुकाबला Redmi Note 13 pro plus 5G और Mototola Edge 40 Neo से होगा। मना जा रहा है कि Redmi Note 13 Pro Plus भी भारतीय बाजार में इस जनवरी 2024 में लॉन्च हो सकता है। इन दोनों फोन की कीमत तकरीबन इस फोन की कीमत से आस पास ही होगी। आइये अब इस फोन की कीमत को जान लेते है -

    Vivo V30 Lite 5G Price in India

    Vivo V30 Lite 5G फिलहाल अभी मेक्सिको में लॉन्च हुआ है जँहा उसकी कीमत 8999 मेक्सिकन करेंसी है जो कि भारतीय मूल्य के हिसाब से ₹44000 के करीब होती है। इस अनुमान से यह फोन जब भी भारतीय बाजार में लॉन्च होगा तब इसकी कीमत ₹44000 के आसपास रहने की संभावना है।

    Conclusion

    Vivo V30 Lite 5G, Vivo की और से लॉन्च किये गए सभी स्मार्टफोन में बहेतरीन स्मार्टफोन साबित हो सकता है। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर शेयर करे और ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमेशा gadgetgraphy.com से जुड़े रहे।

    Vivo V30 Lite 5G FAQ

    1. When Vivo V30 Lite 5G will be launch in India?
    - Vivo V30 Lite 5G फोन की भारतीय बाजार में अनुमानित एंट्री जून 2024 मानी जा रही है। जब कि आधिकारिक तौर पर इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं कि गई है।

    2. What is the price of Vivo V30 Lite 5G in India?
    - Vivo V30 Lite 5G की अनुमानित कीमत ₹44000 मानी जा रही है।



    Tags

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.